< Back
भोपाल
कमलनाथ ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए सीएम को लिखा पत्र
भोपाल

कमलनाथ ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए सीएम को लिखा पत्र

स्वदेश डेस्क
|
28 Nov 2020 7:10 PM IST

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर शिक्षक भर्ती रोकने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कराने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन पदों पर भर्ती प्रक्रियाएं कांग्रेस सरकार ने पूरी कर ली थीं।सिर्फ अंतिम चरण की दस्तावेज सत्यापन कार्य बचा था। जो भाजपा सरकार आने के बाद से रुकी हुई है। कमलनाथ ने कहा की कोरोना के कारन लागू हुए लॉकडाउन के चलते इस प्रक्रिया को रोक दिया गया था। लेकिन अब अनलॉक हुए काफी समय बीत चुका है। इसलिए अब दोबारा प्रक्रिया को शुरू किया जाना चाहिए। क्योकि इसे चयनित अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है और शिक्षा व्यवस्था पर भी गलत असर पड़ रहा है। इस प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाना चाहिए ताकि शिक्षण कार्य सुचारु रूप से हो सके।







Similar Posts