< Back
भोपाल
कमलनाथ ने विधायक पद की शपथ ली, कहा - मुझे प्रदेश की सेवा का एक और मौका मिला
भोपाल

कमलनाथ ने विधायक पद की शपथ ली, कहा - मुझे प्रदेश की सेवा का एक और मौका मिला

स्वदेश डेस्क
|
8 Jan 2024 1:11 PM IST

भोपाल। मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ ने आज सोमवार को विधायक पद की शपथ ली। उनके साथ छिंदवाड़ा की ही परासिया सीट से विधायक सोहनलाल बाल्मीक ने भी शपथ ग्रहण की। विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने दोनों को शपथ दिलाई। इससे पहले 18 और 19 दिसंबर को विधानसभा के 227 विधायकों ने शपथ ली थी। उनसे पहले गोपाल भार्गव शपथ ले चुके थे।

कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव जीता है। विदेश दौरे पर होने के कारण कमलनाथ और सोहनलाल की शपथ बाकी थी। शपथ ग्रहण के बाद कमल नाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ‘मैंने आज शपथ ली है, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है।’

शपथ ग्रहण के मौके पर दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, हर्ष यादव, पीसी शर्मा, आरके दोगने मौजूद रहे। कमलनाथ की गाड़ी में दिग्विजय सिंह भी साथ पहुंचे।

Similar Posts