< Back
भोपाल
कमलनाथ ने बताया क्यों छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, लाऊडस्पीकर पर कही ये...बात
भोपाल

कमलनाथ ने बताया क्यों छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, लाऊडस्पीकर पर कही ये...बात

स्वदेश डेस्क
|
30 April 2022 8:17 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने का निर्णय मेरा है। मैं दो माह पहले ही नेतृत्व से आग्रह कर चुका था। डा. गोविंद सिंह के नाम का प्रस्ताव भी मैंने ही रखा। उन्होंने कहा कि मुझ पर दोहरी जिम्मेदारी है। मुझे चुनाव की तैयारी भी करनी है। इसलिए इस पद को छोड़ना चाहता था।

कमलनाथ ने उक्त बातें शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पद छोड़ने, लाउडस्पीकर समेत विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि मप्र में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और कांग्रेस मिशन 2023 के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है।

लाउडस्पीकर निजी मामला -

कमलनाथ ने कहा कि लाउडस्पीकर निजी मामला है। इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं, पर भड़काने की मंशा से लाउड स्पीकर का उपयोग हो, तो कार्रवाई जरूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर का दुरुपयोग न हो, मैं इससे सहमत हूं।

Similar Posts