< Back
भोपाल
लॉकडाउन के बीच कमलनाथ ने शिवराज सरकार से की ये मांग
gwalior
भोपाल

लॉकडाउन के बीच कमलनाथ ने शिवराज सरकार से की ये मांग

स्वदेश डेस्क
|
22 May 2020 5:05 PM IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री चौहान से लॉकडाउन की अवधि का बिजली बील माफ़ करने की मांग की है। कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा की कि 'बिजली बिलों को लेकर हम शिवराज सरकार से कई बार मांग कर चुके है कि लाकडाउन को देखते हुए प्रदेश की जनता का तीन माह का बिजली बिल तत्काल माफ किया जाएं' | इसके अलावा उन्होंने उद्योगों के बिजली बिल में भी राहत देने की बात कही है|

कमलनाथ ने लिखा 'हम माँग करते है कि देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश सरकार भी उद्योगों को इस संकट काल में भी आ रहे भारी भरकम बिजली बिलों में राहत प्रदान करे। लॉकडाउन की अवधि में क़रीब 60 दिन से उद्योग बंद पड़े है , फिर भी


Similar Posts