भोपाल
पीथमपुर में 950 करोड़ का जापानी निवेश: टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स लगाएगी फिल्म मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
भोपाल

पीथमपुर में 950 करोड़ का जापानी निवेश: टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स लगाएगी फिल्म मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

Swadesh Bhopal
|
12 Nov 2025 12:23 PM IST

जापानी समूह टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स पीथमपुर में करीब 950 करोड़ रुपये से बीओपीपी और सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करेगा।

सीएम मोहन यादव से हुई मुलाकात

मध्य प्रदेश में विदेशी निवेश को लेकर एक और बड़ी पहल हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बुधवार को जापानी समूह द्वारा अधिगृहित टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मुलाकात की। बैठक में कंपनी ने पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 950 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा। टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स का मुख्यालय जापान और पंजाब में स्थित है। कंपनी अब मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर सेक्टर-7 में 71,200 टन सालाना क्षमता वाली बीओपीपी (BOPP) और सीपीटी (CPT) फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करना चाहती है। यह यूनिट पैकेजिंग और औद्योगिक फिल्म निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करेगी।



बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और कंपनी के अधिकारियों के बीच निवेश, भूमि आवंटन और आवश्यक औद्योगिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, यह परियोजना न केवल स्थानीय उद्योगों को गति देगी बल्कि क्षेत्र में सीधे और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों रोजगार अवसर भी उत्पन्न करेगी। राज्य सरकार के उद्योग विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह निवेश प्रदेश के “Make in Madhya Pradesh” विज़न को मजबूत करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि “मध्य प्रदेश अब विदेशी निवेशकों की पसंदीदा जगह बनता जा रहा है। सरकार उद्योगों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।”




पीथमपुर में कई बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां काम कर रही हैं। अब टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स जैसे जापानी निवेश से क्षेत्र की औद्योगिक विविधता और बढ़ेगी।राज्य में इससे पहले भी जापान और दक्षिण कोरिया की कई कंपनियों ने निवेश किया है, लेकिन बीओपीपी और सीपीटी फिल्म निर्माण जैसी तकनीकी परियोजना पहली बार आई है। यह न केवल फिल्म पैकेजिंग सेक्टर को बढ़ावा देगी बल्कि निर्यात की संभावनाएं भी खोलेगी।

Similar Posts