< Back
भोपाल
वायरल वीडियो की हकीकत आई सामने…
भोपाल

भोपाल में भारी बारिश के बीच टैंकर से सिंचाई?: वायरल वीडियो की हकीकत आई सामने…

Swadesh Digital
|
30 July 2025 1:26 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारी बारिश के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। वायरल वीडियो में एक टैंकर सड़क किनारे पौधों को पानी देता नजर आ रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर मजेदार कैप्शन और व्यंग्य के साथ लोग नगर निगम की "डेडिकेशन" पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि अब नगर निगम ने इस वायरल वीडियो की असलियत सामने ला दी है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पानी का टैंकर बारिश के बीच किसी सार्वजनिक स्थान पर पानी का छिड़काव कर रहा है। इस पर एक यूजर ने चुटकी ली

"बारिश तो आती-जाती रहती है, लेकिन मैं हूं नगर निगम भोपाल! पौधों को पानी देना मेरी ड्यूटी है और वह मैं करता रहूंगा!"

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा

"ड्यूटी तो ड्यूटी है... बारिश भी BMC (भोपाल नगर निगम) को नहीं रोक पाई!"

इस तरह, वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक उड़ाया गया।

नगर निगम ने किया स्पष्टीकरण

भोपाल नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी ने इस वायरल वीडियो पर सफाई दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो में टैंकर से पेड़-पौधों की सिंचाई नहीं हो रही थी, बल्कि 7 नंबर चौराहे पर लगाए गए फव्वारे की सफाई और रखरखाव का कार्य किया जा रहा था।

उन्होंने बताया: “नगर निगम ने शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर सजावटी फव्वारे लगाए हैं। इन फव्वारों की नोजल्स में समय-समय पर गंदगी जमा हो जाती है, जिससे उनका संचालन प्रभावित होता है। इसलिए टैंकर से प्रेशर के जरिए पानी डालकर फव्वारे की सफाई की जाती है, ताकि वे सुचारू रूप से चलते रहें।”

‘भ्रामक वीडियो से हुई छवि धूमिल करने की कोशिश’

नगर निगम अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया गया है और यह जनता के बीच भ्रामक जानकारी फैला रहा है। उन्होंने इसे भोपाल नगर निगम की छवि धूमिल करने की कोशिश बताया और कहा कि ऐसा कोई भी कृत्य तथ्यों से परे और पूर्णत: असत्य है।

Similar Posts