< Back
भोपाल
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पूर्व वन मंत्री की चिकन पार्टी की जांच शुरू
भोपाल

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पूर्व वन मंत्री की चिकन पार्टी की जांच शुरू

स्वदेश डेस्क
|
20 Dec 2023 8:16 PM IST

विजय शाह ने कहा मैं चिकन नहीं खाता और न ही मैंने बनवाया

भोपाल। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के कोर एरिया में पूर्व वन मंत्री और भाजपा विधायक विजय शाह की कथित चिकन पार्टी ने तूल पकड़ लिया है। विजय शाह की चिकन पार्टी की जांच शुरू हो गई है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज बुधवार को पचमढ़ी पहुंचे। उन्होंने एसटीआर के पश्चिम पचमढ़ी रेंज के रेंजर, डिप्टी रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और चौकीदारों के बयान लिए। इस बात की तहकीकात की जा रही है कि 16 दिसंबर को पूर्व वन मंत्री की पार्टी का इंतजाम किस अधिकारी के निर्देंश पर किया गया था।

इस मामले में पूर्व मंत्री विजय शाह ने कहा कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के रोरीघाट में कैंप है। यहां पर स्टाफ रुकता है और यही पर वॉच टावर भी बन रहा है। इसे देखने के लिए मैं वहां गया था। वहां जो स्टाफ रहता है, वह खुद के लिए खाना बनाता और खाता है। मैं चिकन नहीं खाता और न ही मैंने बनवाया है। टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज ने बताया कि दोनों वीडियो की जांच की जा रही है। पश्चिम पचमढ़ी रेंज में आने वाले रेंजर, डिप्टी रेंजर, वनगार्ड और चौकीदारों से पूछताछ के बाद उनके बयानों के आधार रिपोर्ट तैयार होगी, जिसे वन विभाग के आला अफसरों को भेजा जाएगा।

बताया जा रहा है कि पूर्व वन मंत्री विजय शाह अपने दोस्तों के साथ पर्यटन स्थल पचमढ़ी घूमने आए थे। कोर एरिया में फॉरेस्ट का स्टाफ शाह को बाकायदा प्राइवेट वाहन से पचमढ़ी स्थित रोरीघाट स्थित सिद्ध बाबा की पहाड़ी तक ले गया। इसके बाद आग जलाकर चिकन-भरता और बाटी बनाकर पार्टी की। उनकी दाल-बाटी और चिकन पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने हो रहा है। इसके बाद आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने भोपाल में वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी शिकायत की।

Similar Posts