< Back
भोपाल
29 अप्रैल से सरकार खरीदेगी चना एवं मसूर
gwalior
भोपाल

29 अप्रैल से सरकार खरीदेगी चना एवं मसूर

स्वदेश डेस्क
|
27 April 2020 3:48 PM IST

भोपाल। प्रदेश में सरकार द्वारा शुरू की गई गेहूं की खरीदी के बाद अब 29 अप्रैल से चना व मसूर की खरीदी शुरू की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह ने आज रबी फसल खरीदी की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की गेहूं खरीदी का भुगतान समय पर करने के लिए सरकार ने 560 करोड़ रूपए बैंक में जमा करवा दिए है।जिसमें से 36 करोड़ रूपए किसानों के खाते में पहुंच गए हैं। इस बैठक में सीएम ने निर्देश दिए है की सभी जिलों में इस खरीदी के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जायें।

अब तक 3.72 लाख किसानों से 16.73 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है। सरसों खरीदी भी शुरू की जा रही है। चना एवं सरसों की खरीद सीमा बढ़ाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि मंत्री कमल पटेल को पत्र लिखकर 20 क्विंटल करने की मांग की थी l वर्तमान में ने की सरकारी खरीद सीमा 15 क्विंटल व सरसों की 14 क्विंटल है।



Similar Posts