भोपाल
भोपाल

भक्ति और सेवा का संगम: आँगन विद्यापीठ में गोपाष्टमी पर गूंजे ‘गौ माता के जयकारे

Swadesh Digital
|
30 Oct 2025 6:49 PM IST

गोपाष्टमी पर गौ पूजन, आरती और हवन के साथ भक्तिमय माहौल, शिक्षक विद्यार्थियों और गौसेवक हुए शामिल।

भोपाल। बृजधाम बजरंगगढ़आँगन विद्यापीठ परिसर में श्रद्धा, भक्ति और भारतीय संस्कारों का अद्भुत संगम देखने को मिला। अवसर था गोपाष्टमी महोत्सव का, जब समस्त परिसर गौमाता की जयकारों से गूंज उठा। यहां गोभक्तों ने गौमाता का पूजन, आरती और हवन किया।

गौमाता पूजन से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम

श्रीनाथ गौशाला में गोपाष्टमी पूजन का शुभारंभविधिवत मंत्रोच्चार से हुआ, गौमाता का श्रृंगार किया गया माथे पर चंदन, गले में फूलों की माला से सजाए गए। परिसर में भक्ति और पवित्रता का ऐसा वातावरण बना कि हर उपस्थित व्यक्ति के मन में श्रद्धा का सागर उमड़ पड़ा।



समिति अध्यक्ष ओ.एन. शर्मा हुए शामिल

कार्यक्रम में श्रीनाथ शिक्षा एवं समाज कल्याण प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष ओ. एन. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गौशाला के सेवकगणों ने पूरे मनोयोग से व्यवस्था संभाली, जिससे पूरे आयोजन में अनुशासन और सौंदर्य का अद्भुत समन्वय दिखा।



भक्ति और सेवा की सजीव झलक

हवन के दौरान जब “गोमाता की जय” के स्वर उठे, तो ऐसा लगा मानो वातावरण भी भक्ति में डूब गया हो। धूप, दीप और फूलों की सुगंध से पूरा परिसर पवित्र हो उठा। इस अवसर पर गौमाता के प्रति समर्पण और सेवा का भाव हर चेहरे पर झलक रहा था।

Similar Posts