< Back
भोपाल
पूर्व RTO कांस्टेबल के वकील का दावा....सौरभ शर्मा की हत्या अतीक अहमद की तरह हो सकती है
भोपाल

Sourabh Sharma Case: पूर्व RTO कांस्टेबल के वकील का दावा...."सौरभ शर्मा की हत्या अतीक अहमद की तरह हो सकती है"

Rashmi Dubey
|
31 Jan 2025 9:23 PM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश के अतीक अहमद की तरह परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की भी हत्या हो सकती है। यह बड़ा बयान सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशर ने दिया है। उनके द्वारा भोपाल कोर्ट में अर्जेंट हियरिंग के साथ एक आवेदन दायर किया गया है। जिसमे लोकायुक्त द्वारा न्यायालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन न किए जाने के संबंध में कार्रवाई की मांग की गई है। मामले में 04 फरवरी को कोर्ट सुनवाई करेगा।

सौरभ के वकील ने लोकायुक्त पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

वकील राकेश पाराशर ने भोपाल कोर्ट में सौरभ शर्मा केस से जुड़ा एक अहम आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें सौरभ की सुरक्षा में गंभीर चूक और लापरवाही का आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि न्यायालय ने सौरभ को रिमांड पर भेजते वक्त लोकायुक्त पुलिस को उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके सौरभ को कोहेफिजा थाने से लोकायुक्त ऑफिस तक खुले में लाया गया, जबकि सभी लोकायुक्त अधिकारी सिविल ड्रेस में थे। वकील राकेश पाराशर ने इस बात का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार के हालात में सौरभ की हत्या अतीक अहमद की तरह हो सकती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ हत्या और षड्यंत्र रचने के आरोप में केस दर्ज किया जाना चाहिए।

लोकायुक्त कर सकता है आगे की रिमांड की मांग

सौरभ शर्मा के वकील राकेश पराशर ने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कोर्ट में आवेदन दायर किया है। कोर्ट ने उनका आवेदन स्वीकार कर लिया है। अब इस मामले की सुनवाई 4 फरवरी को होगी। वकील को उम्मीद है कि सुनवाई के बाद लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे। वहीं सौरभ शर्मा की रिमांड 4 फरवरी को समाप्त हो रही है। लोकायुक्त पुलिस इस दिन कोर्ट में उसकी आगे की रिमांड की मांग भी कर सकती है।

Similar Posts