< Back
भोपाल
दिल्ली-एनसीआर से लेकर भोपाल तक ईडी का एक्शन, 250 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश…
भोपाल

FIITJEE धोखाधड़ी कांड: दिल्ली-एनसीआर से लेकर भोपाल तक ईडी का एक्शन, 250 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश…

Swadesh Digital
|
26 April 2025 6:11 PM IST

भोपाल। देशभर में प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के रूप में पहचाने जाने वाले FIITJEE पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा शिकंजा कसा है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (PMLA) के तहत ईडी के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने शुक्रवार को दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई भोपाल समेत देश के कई शहरों में फैले FIITJEE नेटवर्क में सामने आई 250 करोड़ रुपए की कथित ठगी के मामले में हुई है।

ईडी की टीमों ने FIITJEE के निदेशक डी.के. गोयल, सीईओ, सीओओ और सीएफओ के आवासों और संस्थान के आधिकारिक परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया। जांच एजेंसी ने इस कार्रवाई के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, 10 लाख रुपए नकद और लगभग 4.89 करोड़ रुपए के आभूषण जब्त किए हैं।

क्या है पूरा मामला:

नोएडा, लखनऊ, दिल्ली, भोपाल समेत देश के कई शहरों में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि FIITJEE के वरिष्ठ अधिकारियों ने अच्‍छी शिक्षा देने के नाम पर छात्रों और अभिभावकों से भारी फीस वसूली, लेकिन वादे के मुताबिक सेवाएं नहीं दी गईं।

जांच में सामने आया कि 2025 से 2029 के बीच संस्थान ने लगभग 14,411 छात्रों से कुल 250.2 करोड़ रुपए फीस के रूप में वसूले, जबकि सुविधाओं और शिक्षा के स्तर में भारी गड़बड़ियां पाई गईं।


भोपाल समेत कई शहरों में कोचिंग सेंटर बंद:

छात्रों और अभिभावकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के चलते FIITJEE ने अचानक भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, मेरठ, प्रयागराज, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और मुंबई सहित 32 कोचिंग सेंटर बंद कर दिए। इस कदम से करीब 15,000 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया।

ईडी के मुताबिक, संस्थान ने वसूली गई धनराशि को निजी और अनधिकृत कार्यों में डायवर्ट किया और शिक्षकों के वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया। शुरुआती जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि छात्रों और अभिभावकों को ठगने के लिए सुनियोजित साजिश रची गई थी।

ईडी का अगला कदम:

ईडी अब जब्त दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों की गहन जांच कर रही है। जल्द ही इस घोटाले से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

Similar Posts