< Back
भोपाल
Mp News: ओडिशा में MP के सीआरपीएफ जवान की मौत, ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक
BHOPAL
भोपाल

Mp News: ओडिशा में MP के सीआरपीएफ जवान की मौत, ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक

Anurag Dubey
|
3 Jun 2024 1:53 PM IST

जवान के नाम की पुष्टि मेजर केवलराम यादव के रूप में हुई है। वे बैतूल के निवासी थे, बताया जा रहा है कि मेजर केवलराम घटना के वक्त मतदान दल के साथ ड्यूटी पर तैनात थे

Betul News:। ओडिशा में MP के सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वे मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के निवासी थे उनकी ड्यूटी ओडिशा में लगी थी।

जानकारी के मुताबिक, जवान के नाम की पुष्टि मेजर केवलराम यादव के रूप में हुई है। वे बैतूल के निवासी थे, बताया जा रहा है कि मेजर केवलराम घटना के वक्त मतदान दल के साथ ड्यूटी पर तैनात थे, संभावना यह जताई जा रही है कि जवान को गर्मी की वजह से हार्ट अटैक आया है।

आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

बता दें कि आज सोमवार को सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर उनके पैत्रिक गांव बैतूल पहुंचेगा। राजकीय सम्मान के साथ मेजर केवलराम को अंतिम विदाई दी जाएगी। हालांकि इसके पहले बैतूल में सबसे पहले शहीद भवन में पार्थिव देह रखा जाएगा। इसके बाद सीआरपीएफ बटालियन के साथ देह को उनके निज निवास तक ले जाया जाएगा।

Similar Posts