< Back
भोपाल
Kamal nath

कांग्रेस कल 18 अक्टूबर को जारी कर सकती है दूसरी लिस्ट 

भोपाल

मप्र में कल जारी हो सकती है कांग्रेस की दूसरी सूची, 40 सीटों पर हो सकता है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

स्वदेश डेस्क
|
17 Oct 2023 8:56 PM IST

मप्र में अभी 86 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना है।

भोपाल। मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें 144 उम्मीवारों को टिकट दिए गए है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की दूसरी सूची 18 अक्तूबर को रात तक जारी कर सकती है। इसमें 40 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान होने की संभावना है।

बता दें कि मप्र में अभी 86 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना है। इसके लिए बुधवार 18 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। जिसमें शेष सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी। सीईसी की मुहर लगने के बाद देर रात उम्मीद्वारों के नाम का ऐलान हो सकता है।

Similar Posts