< Back
भोपाल
मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों को दी सौगात, 100 करोड़ से अधिक राशि की खातों में ट्रांसफर
भोपाल

मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों को दी सौगात, 100 करोड़ से अधिक राशि की खातों में ट्रांसफर

स्वदेश डेस्क
|
26 Sept 2020 12:22 PM IST

नरेंद्र मोदी किसानों के मसीहा

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पारित कृषि संबंधी विधेयकों को किसानों को आजादी दिलाने वाला बताते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि इन बिलों का बेवजह विरोध हो रहा है। कांग्रेस के लोग इन बिलों का विरोध कर किसानों का विरोध कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ये बात किसान कल्याण योजना के शुभारंभ अवसर पर कही। इस योजना के तहत सीएम ने 1.75 लाख कृषकों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत राशि का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दिल में देश को बनाने और जनता के कल्याण का काम करने का अद्भुत जज्बा है। जो उनके दिल में किसानों, जनता और देश के कल्याण के लिए जिद है, वह अभिनंदनीय है। मैं उनके प्रति अगाध श्रद्धा रखता हूं।कृषि बिल 2020 में किसान को अपनी उपज कहीं भी बेचने की अनुमति है। अगर किसान का सौदा किसी एक्सपोर्टर या व्यवसायी से पट जाये, तो अपने घर या खेत से ही उपज बेच सकता है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, इसमें विरोध की वजह बताएं। आलू, प्याज और लहसुन का स्टॉक रखने की सीमा खत्म कर दी गई है, इससे किसानों को कोई नुकसान नहीं है। किसान को आजादी दिलाने का बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाये हैं, इसका विरोध कर कांग्रेसी किसानों का भी विरोध कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी किसानों के मसीहा

सीएम ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के मसीहा हैं। उन्होंने देश के किसानों के उत्थान के लिए किसान सम्मान निधि देना प्रारम्भ किया। हमने भी इसमें योगदान देने का निर्णय लिया जिससे किसानों को कुल 10,000 रुपये की राशि प्रति वर्ष मिलेगी। हम मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के अलग-अलग उत्पाद को चिन्हित कर उनकी गुणवत्ता में सुधार करेंगे और एक्सपोर्ट क्लस्टर बनायेंगे। इससे किसान की आय दोगुना नहीं, कई गुना बढ़ जाएगी। आखिर आपका उत्थान ही तो मेरी जिंदगी का लक्ष्य है।

Related Tags :
Similar Posts