< Back
भोपाल
मुख्यमंत्री चौहान आज करेंगे महिला स्व-सहायता समूहों से चर्चा
भोपाल

मुख्यमंत्री चौहान आज करेंगे महिला स्व-सहायता समूहों से चर्चा

स्वदेश डेस्क
|
13 Jun 2020 1:44 PM IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा प्रदेश की महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों से दोपहर 3 बजे चर्चा करेंगे। महिलाओं की आत्मनिर्भरता मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश में 20 हजार से अधिक महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों द्वारा एक करोड़ से अधिक मास्क, 90 हजार लीटर सेनिटाइजर, 17 हजार लीटर हैंड वॉश तथा 97 हजार सुरक्षा किट्स का निर्माण कर विक्रय किया गया है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनकी आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा महिला स्व-सहायता समूहों के ऋण प्रकरणों के ऑनलाइन बैंकों में सम्प्रेषण एवं स्वीकृति की व्यवस्था की गई है। इसी के साथ महिला स्व-सहायता समूहों को चक्रीय निधि वितरण, सामुदायिक निवेश निधि वितरण, आपदा राहत निधि वितरण तथा बीसी सखी प्रोत्साहन राशि वितरण की भी ऑनलाइन व्यवस्था की गई है।


Similar Posts