< Back
भोपाल
सीएम शिवराज का भावुक बयान, कहा - अंतिम सांस तक करता रहूंगा प्रदेश की सेवा
भोपाल

सीएम शिवराज का भावुक बयान, कहा - अंतिम सांस तक करता रहूंगा प्रदेश की सेवा

स्वदेश डेस्क
|
10 Nov 2020 12:15 PM IST

भोपाल। प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। शुरूआती रुझानों में भाजपा के प्रत्याशी और शिवराज सरकार के ज्यादातर मंत्री आगे चल रहे हैं। वहीं मतगणना के बीच मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक भावुक ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा - प्रत्येक नागरिक के सुख दुख को ध्यान का रखते हुए प्रदेश के समृद्ध भविष्य के लिए सतत कार्य कर रहा हूं, आपका जीवन सुगम और चेहरे पर चिरस्थायी मुस्कान बनी रहे, इसी में मेरे जीवन की सार्थकता है। मैं अंतिम सांस तक अपने।

बता दें की इन 28 सीटों के नतीजे से यह स्पष्ट हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बरकरार रहेगी या नहीं। आज की मतगणना भाजपा सरकार बचाने के लिहाज से ही अहम नहीं है, बल्कि इससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीतिक भविष्य भी तय होगा।




Similar Posts