< Back
भोपाल
पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया नमन
भोपाल

पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया नमन

स्वदेश डेस्क
|
5 Sept 2020 12:39 PM IST

भोपाल। देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उनका जन्मदिन आज प्रदेशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। देश के नागरिकों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी डॉ राधाकृष्णन को जयंती पर उन्हें याद करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा - " ज्ञान हमें शक्ति देता है, प्रेम हमें परिपूर्णता देता है- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन। भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती#TeachersDay पर उनके चरणों में कोटिश: नमन! "

एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा -"डॉ. राधाकृष्णन जी के प्रखर विचारों के प्रकाश से आलोकित मार्ग पर बढ़ते हुए हम सब देश की प्रगति व उन्नति के लिए अविराम कार्य करते रहेंगे। आइये, हम सब उनकी जयंती #TeachersDay पर संकल्प लें कि उनके सपनों के शिक्षित, समर्थ, अलौकिक भारत के निर्माण के स्वप्न को साकार करेंगे।"



गृहमंत्री ने किया नमन -

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा 'जीवनभर खुद को शिक्षक मानने वाले पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन विश्व को एक स्कूल मानते थे। उन्होंने अपनी पुस्तकों और भाषणों से दुनिया को भारतीय दर्शनशास्त्र से परिचित कराया। प्रख्यात शिक्षाविद डॉ.राधाकृष्णन की जयंती पर नमन और श्रद्धांजलि।



प्रदेश अध्यक्ष ने किया नमन -

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा - 'प्रख्यात शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। जीवन के हर पड़ाव पर अपनी शिक्षा से हमारे भविष्य को दिशा देने वाले सभी शिक्षकों को आदार पूर्वक नमन।




Similar Posts