< Back
भोपाल
मुख्यमंत्री ने लगाया बरगद का पौधा, आमजनों से की परिवार संग होली मनाने की अपील
भोपाल

मुख्यमंत्री ने लगाया बरगद का पौधा, आमजनों से की परिवार संग होली मनाने की अपील

स्वदेश डेस्क
|
29 March 2021 5:29 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन एक पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में सोमवार को पन्ना जिले में बरगद का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से होली के शुभ अवसर पर पौधरोपण करने और अपने परिवार के साथ घर में होली का पर्व मनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा है कि -'आज पन्ना में परिवार के साथ हूं, आप सबको होली की हार्दिक शुभकामनाएं! मैंने अपने संकल्प के क्रम में आज बरगद का पौधा लगाया। आपसे भी आग्रह कि इस शुभ अवसर पर पौधरोपण कीजिये। धरती की हरियाली हम सबको और आने वाली पीढ़िय़ों के जीवन को खुशहाल, स्वस्थ और समृद्ध बनायेगी।'

उन्होंने कहा, 'रंगों का यह पर्व आपके जीवन को उल्लास, उत्साह, आनंद के नये रंगों से भर दे। सुख, समृद्धि, खुशहाली का नव सृजन हो, आप हर क्षण प्रसन्न रहें, यही कामना! साथ ही यह आग्रह भी कि होली का यह पर्व आप अपने घर पर परिवार के साथ मनाएं और कोरोना संक्रमण को रोकने में योगदान दें।'

Similar Posts