< Back
भोपाल
बेहतर शिक्षा देने 20 से 25 किमी में पूर्ण विकसित स्कूल खोले जाए : मुख्यमंत्री
भोपाल

बेहतर शिक्षा देने 20 से 25 किमी में पूर्ण विकसित स्कूल खोले जाए : मुख्यमंत्री

स्वदेश डेस्क
|
13 Oct 2020 1:22 PM IST

आदिम जाति शिक्षा भवनों का किया लोकार्पण

भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री आचरण संहिता से मुक्त जिलों में विकास को बढ़ावा दे रहे है। आज मंगलवार को राजधानी में स्थित मिंटो हॉल में आदिम-जाति कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के 497 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से नव-निर्मित 145 शैक्षिक भवनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करते हुए कहा अब जगह -जगह स्कूल न खोलकर 20 से 25 किलोमीटर के बीच ही एक पूर्ण विकसित स्कूल खोला जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10,000 स्कूल खोलेंगे, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में हमारे गरीब परिवारों के बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा की सभी स्थानों पर गुणवत्ता वाली शिक्षा देना संभव नहीं है। इसलिए एक पूर्ण विकसित स्कूल खोला जान ज्यादा बेहतर रहेगा। जिसमें शिक्षकों के आवास, खेल के मैदान, पक्का भवन, आधुनिक लैब सहित सभी सुविधाएं होंगी। नवनिर्मित शैक्षणिक भवनों में 4 करोड़ 63 लाख रुपये के 3 छात्रावास के नवीन भवनों और स्कूल शिक्षा विभाग के 135 करोड़ 98 लाख रुपये लागत के 129 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शाला , 357 करोड़ 9 लाख रुपये लागत के 13 विशिष्ट आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया गया। इन शाला भवनों के निर्माण से करीब 21 हजार छात्रों को लाभ मिलेगा।

Related Tags :
Similar Posts