< Back
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अभिनेता सुशांत को दी श्रद्धांजलि
भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अभिनेता सुशांत को दी श्रद्धांजलि

स्वदेश डेस्क
|
14 Jun 2020 7:45 PM IST

भोपाल। बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने की खबर ने बॉलिवुड से लेकर राजनेता और उनके सभी प्रशंसकों को चौका दिया है। क्रिकेटर महेंद्र सिंह दोनो की बायोपिक में उनका किरदार निभा रातोरात स्टार बनने वाले सुशांत ने आज मुंबई स्थित अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। अब तक उनके आत्महत्या करने के मुख्य कारणों की जानकारी सामने नहीं आई है।

अभनेता की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है । उन्होंने अपने ट्वीटर हेंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा की 'रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए,'रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई'। युवा अभिनेता का ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाना अत्यंत दुखद है। उन्होंने ईश्वर से उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

Similar Posts