< Back
भोपाल
बगैर ई-वे बिल के भोपाल से मुंबई भेजी जा रही थी…
भोपाल

सीजीएसटी ने पकड़ी 1.17 करोड़ की सिगरेट: बगैर ई-वे बिल के भोपाल से मुंबई भेजी जा रही थी…

Swadesh Digital
|
12 April 2025 8:13 PM IST

भोपाल: सेंट्रल जीएसटी की टीम ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर लगभग एक करोड़ 17 लाख रुपए कीमत की सिगरेट जब्त की है। यह सिगरेट बगैर ई-वे बिल के भोपाल से मुंबई भेजी जा रही थी। आरपीएफ के जवानों को साथ लेकर शुक्रवार की रात करीब 2 बजे हुई इस कार्रवाई में सिगरेट भेजने वाली फर्म पर सवा करोड़ रुपए का अर्थदण्ड लगाया जाएगा।

इसके बाद ही जब्त सिगरेट को वापस सौंपा जाएगा। अभी सेंट्रल जीएसटी की टीम माल भेजने वाली फर्म को समन जारी करेगी।

सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों के अनुसार टीम को तलाशी लेने पर सिगरेट पचास बैगों में भरी मिली है, जिसे बिना ई-वे बिल तैयार कराए अवैधानिक रूप से मुंबई भेजा जा रहा था। सिगरेट बैगों पर कीमत कम लिखी थी और उनके ऊपर सिगरेट के बजाय एडवरटाइजमेंट मैटेरियल लिखा था।

इस मामले में भोपाल में भेजने वाली और मुंबई में प्राप्त करने वाली दोनों ही फर्मों को समन भेजा जाएगा। ई-वे बिल जारी किए बगैर भेजे जा रहे सिगरेट पर कीमत के बराबर की अर्थदण्ड भी लगेगा। जब्त माल को सीज कर दिया है।

Similar Posts