< Back
भोपाल
सितंबर में हो सकते है उपचुनाव, चुनाव आयुक्त ने दिए संकेत
भोपाल

सितंबर में हो सकते है उपचुनाव, चुनाव आयुक्त ने दिए संकेत

स्वदेश डेस्क
|
20 July 2020 4:44 PM IST

भोपाल। प्रदेश में जारी राजनीतिक घमासान के बीच पार्टियों ने अपने स्तर पर चुनावी तैयारियां करती नजर आ रहीं है। राज्य में उपचुनाव के लिए चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच उपचुनावों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त का एक बड़ा सामने आया है। जिसमें उन्होंने सितंबर के अंत तक उपचुनाव कराने के संकेत दिए है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा की प्रदेश में समय रहते उपचुनाव करा लिए जायेंगे। उन्होंने कहा की सितंबर के अंत तक हम उपचुनाव करा देंगे। सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में अभी करीब दो महीने का वक्त है, ऐसे में मुख्य चुनाव आयुक्त के बयान से अंदाजा लगाया जा रहा है की चुनाव की तारीखों की घोषणा रक्षाबंधन से पहले हो सकती है।

बता दें की प्रदेश में 26 सीटों पर उपचुनाव होने है। जिसमें से 2 सीटें विधायकों के निधन एवं 24 सीटें कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने से खाली हुई है। इन उपचुनावों के जरिये कांग्रेस कांग्रेस जहाँ सत्ता में वापसी की राह तलाशती नजर आएगी। वहीँ भाजपा अपनी सत्ता बचाये रखने का प्रयास करेगी।


Similar Posts