< Back
भोपाल
मप्र में 7 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस कर रही घेरने की तैयारी

File Photo 

भोपाल

मप्र में 7 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस कर रही घेरने की तैयारी

स्वदेश डेस्क
|
28 Feb 2022 4:48 PM IST

भोपाल। प्रदेश के विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होने जा रहा है। 25 मार्च तक चलने वाले सत्र में 8 मार्च को विधानसभा में बजट पेश होगा। इस बार का बजट सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने की तैयारी की है। विपक्ष सरकार को सदन से लेकर सडक़ तक घेरने की तैयारी में है।

इस बार बजट सत्र में बिजली बिल, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सदन में तीखा तकरार देखने को मिलेगा। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का आरोप है कि भाजपा सरकार ने कोरोना काल के समय बिजली बिल माफ करने का वादा किया था, जो झूठ निकला। उल्टा अब ब्याज सहित बिल की वसूली हो रही है। आम उपभोक्ता 15 से 20 हजार रुपये तक का बिजली बिल चुका रहे हैं। प्रदेश में बढ़ रहे बेरोजगारी के आंकड़े और महंगाई को लेकर भी विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। इन मुद्दों को भी विधानसभा में कांग्रेस विधायक जोर शोर से उठाएंगे। दूसरी तरफ सरकार ने भी कांग्रेस पर पलटवार करने की तैयारी कर ली है।

Similar Posts