भोपाल
वित्त मंत्री 12 को पेश करेंगे बजट
भोपाल

विधानसभा का बजट सत्र आज से, विधायकों ने पूछे 2939 सवाल: वित्त मंत्री 12 को पेश करेंगे बजट

Swadesh Digital
|
10 March 2025 11:22 AM IST

मप्र विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। 10 मार्च से 24 मार्च तक चलने वाले सत्र में 9 बैठकें होंगी। 12 मार्च को वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। इस बार विधायकों ने 2939 प्रश्न पूछे हैं। सत्र को लेकर दोनों पक्षों ने तैयारी कर ली है जिसमें कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार हैं। इधर, सत्र शुरू होने से पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने तैयारियों का जायजा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगी।

विधानसभा में प्रमुख मुद्दा कानून-व्यवस्था और परिवहन विभाग का घोटाला हो सकता है। विधानसभा में इस बार विधायकों ने परिवहन विभाग से संबंधित करीब दो दर्जन सवाल पूछे हैं। सौरभ शर्मा मामले को विधानसभा में जोरशोर से उठाने की तैयारी की है। वहीं सत्तापक्ष की ओर से विपक्ष के नेताओं पर लगे आपराधिक आरोपों को भी उठाया जा सकता है। जिसमें नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के खिलाफ हाल ही में उनकी दूसरी पत्नी द्वारा लगाया गया आरोप भी है। इसके अलावा कानून-व्यवस्था, जीआईएस, कर्मचारियों की समस्याओं को भी उठाया जाएगा। जिसमें पदोन्नति प्रमुख है।

11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। 11 मार्च को ही आर्थिक सर्वेक्षण आएगा। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 12 मार्च को बजट पेश होगा इसके अगले दिन 13 मार्च को प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा होगी।

9 दिन की बैठकों में किस दिन क्या?

- 10 मार्च को पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण और अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव।

- 11 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरा अनुपूरक बजट पेश होगा। इसी दिन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी विधानसभा में प्रस्तुत करेगी। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

- 12 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा।

- 13 मार्च को प्रश्नकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होगी।

- 17 मार्च को प्रश्नकाल के बाद दूसरे द्वितीय अनुपूरक बजट को मतदान कराकर पारित कराया जाएगा।

- 18 मार्च को प्रश्नकाल, मांगों पर मतदान होगा।

- 20 मार्च को प्रश्नकाल के बाद मांगों पर मतदान और बजट पर चर्चा होगी।

- 21 मार्च को प्रश्नकाल के बाद चर्चा कराकर बजट पारित किया जाएगा। इसके बाद अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे।

- 24 मार्च को प्रश्नकाल के बाद अन्य शासकीय काम होंगे और विधानसभा का सत्र खत्म हो जाएगा।

Similar Posts