< Back
भोपाल
बसपा विधायक रामबाई हुई कोरोना संक्रमित
भोपाल

बसपा विधायक रामबाई हुई कोरोना संक्रमित

स्वदेश डेस्क
|
12 Sept 2020 1:00 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर से आमजनों के साथ नेता भी लगातार संक्रमित हो रहे है। अब दमोह जिले की पथरिया सीट से बसपा विधायक रामबाई कोरोना संक्रमित हो गई है। उन्होंने तबियत खराब होने के बाद अपनी जांच कराई थी, जो पॉजिटिव आई है। विधायक रामबाई ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने वीडियो में बताया कि बीते गुरुवार को उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्होंने कोरोना जांच के लिए अपना सैम्पल दिया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए जो भी लोग उनके संपर्क में आए हों, वे अपनी जांच जरूर करा लें। वीडियो में उन्होंने यह भी कहा है कि वे अभी पूरी तरह स्वस्थ हैं, लेकिन उन्हें अपनी चिंता नहीं है बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों और किसानों की चिंता है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी अपील की है कि जिन कि सानों की फसलें खराब हुई हैं उन्हें शीघ्र मुआवजा दिया जाए।

Related Tags :
Similar Posts