< Back
भोपाल
दुष्प्रचार कर अपने पापों को छुपाना चाहती है कांग्रेस: भाजपा
भोपाल

दुष्प्रचार कर अपने पापों को छुपाना चाहती है कांग्रेस: भाजपा

Vinod Dubey
|
17 July 2020 5:02 PM IST

भोपाल, स्वदेश संवाददाता। गुना की घटना के बहाने कांग्रेस मध्यप्रदेश के सामाजिक वातावरण को बिगाडऩे का षडयंत्र कर रही है, क्योंकि समाज में फूट डालना और अशांति पैदा करना उसकी संस्कृति रही है। गुना में जो घटना हुई है, उसका किसी समाज विशेष से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि वह अतिक्रमण करने वाले और अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमले के बीच का विवाद है। इस घटना के बहाने कांग्रेस अपने शासनकाल के पापों को छुपाना चाहती है और प्रदेश के वातावरण में जातिवाद का जहर घोलना चाहती है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के इस षडयंत्र को सफल नहीं होने देगी और प्रदेश की जनता को बताएगी कांग्रेस किस तरह माहौल खराब करके प्रदेश के विकास को रोकना चाहती है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गुना की घटना के संबंध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार पर रोष प्रकट करते हुए कही।

शर्मा ने कहा कि गुना में एक उत्कृष्ट महाविद्यालय निर्माण के लिए लगभग साढ़े चार हेक्टेयर जमीन उच्च शिक्षा विभाग को सौंपी गयी थी और 12 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। इस जमीन पर गब्बू पारदी नामक व्यक्ति ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और तीन थानों में उस पर कई मामले दर्ज हैं। बुधवार को जब प्रशासनिक अमला इस जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचाए तो गब्बू पारदी ने उन लोगों को भडक़ा दिया, जो उसके संरक्षण में उस जमीन पर खेती कर रहे थे। गब्बू पारदी ने ही एक महिला को कीटनाशक पीने के लिए उकसाया और जब महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो गब्बू के इशारे पर ही कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं और जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा इस मामले में दिग्विजय सिंह की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।

Similar Posts