< Back
भोपाल
Bhopal News: पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से धार्मिक स्थलों पर लगे 96 लाउड स्पीकर हटाए गए
Bhopal
भोपाल

Bhopal News: पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से धार्मिक स्थलों पर लगे 96 लाउड स्पीकर हटाए गए

Anurag Dubey
|
25 May 2024 10:19 PM IST

शहर के धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं नियम विरुद्ध लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाए जाने हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिशा निर्देश दिए हैं,

Bhopal News: भोपाल। मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाने का सिलसिला जारी है. इंदौर में कई स्थानों से लाउड स्पीकर हटाए जा चुके हैं. वहीं, इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वेच्छा से लाउड स्पीकर उतारने वालों का पुलिस सम्मान करने की योजना बना रही है।

शहर के धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं नियम विरुद्ध लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाए जाने हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिशा निर्देश दिए हैं, उक्त तारतम्य में सभी थाना क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों पर धर्म गुरुओं के साथ बैठक की जाकर सभी की सहमति एवं सहयोग से नगरीय पुलिस भोपाल के सभी जोन में पुलिस टीम द्वारा भारी संख्या में लाउड स्पीकर हटाए गए, जिसमे जोन-01 में 24, जोन-02 में 20, जोन-03 में 22 एवं जोन-04 में 30 लाउडस्पीकर समेत आज कुल 96 लाउड स्पीकर हटाए गए। अनुमति प्राप्त स्थलों में सीमित स्पीकर के अलावा लाउडस्पीकर हटाने की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Similar Posts