< Back
भोपाल
हुलिया बदलकर 6 महीने से दे रहा था पुलिस को चकमा, निकाला गया जुलूस…
भोपाल

भोपाल पुलिस ने हत्‍थे चढ़ा गैंगस्टर जुबैर मौलाना: हुलिया बदलकर 6 महीने से दे रहा था पुलिस को चकमा, निकाला गया जुलूस…

Swadesh Digital
|
9 May 2025 6:56 PM IST

छह महीने से फरारी काट रहा कुख्यात गैंगस्टर जुबैर मौलाना आखिरकार भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पकड़ से बचने के लिए उसने सिर के बाल और दाढ़ी तक मुंडवा ली थी और अपने फॉर्म हाउस में रह रहा था। क्राइम ब्रांच और शहर की चार थानों की संयुक्त कार्रवाई में जुबैर को उसके फार्म हाउस से दबोचा गया। अब इस गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

गिरफ्तारी से बचने के लिए बदल डाला चेहरा

मुख्य आरोपी जुबैर ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए सिर के बाल और दाढ़ी कटवा ली थी, ताकि पहचान से बचा जा सके। लेकिन पुलिस की निगरानी लगातार बनी हुई थी। दबिश के दौरान जुबैर भागने की कोशिश में गिर पड़ा और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। उपचार के बाद उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

सड़क पर निकाला जुलूस

गिरफ्तारी के बाद भोपाल पुलिस ने जुबैर मोलाना और उसके साथियों का जुलूस भी निकाला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

50 से अधिक संगीन अपराधों के मामले दर्ज

जुबैर के खिलाफ राजधानी भोपाल के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगवार, अवैध हथियार रखने और बलवे जैसे 50 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ अब तक 26 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। भोपाल और रायसेन पुलिस द्वारा उसके ऊपर कुल ₹30,000 का इनाम भी घोषित किया गया था।

तीन साथी भी दबोचे गए, हथियार बरामद

पुलिस ने इस कार्रवाई में जुबैर के तीन साथी – मो. शकील उर्फ सन्नी मलिक (कुख्यात अपराधी मुख्तार मलिक का भांजा), फैसल खान उर्फ जेजे और जहीर खान को भी गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी मंगलवारा और टीला जमालपुरा क्षेत्र में हुई फायरिंग और तोड़फोड़ की घटनाओं से जुड़ी है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन छुरियां और डंडे बरामद किए हैं।

ऑपरेशन की अगुवाई में सीनियर अफसरों की भूमिका

इस संयुक्त ऑपरेशन को आईजी नर्मदापुरम, डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला और डीसीपी जोन-3 रियाज़ इकबाल के निर्देशन में अंजाम दिया गया। क्राइम ब्रांच, टीलाजमालपुरा, गौतम नगर, मंगलवारा और हनुमानगंज पुलिस की टीमों ने इस कार्रवाई को सफल बनाया।

Similar Posts