< Back
भोपाल
भोपाल नवोदित का हुआ आगाज सेवा बस्ती के बच्चों को मिला एक मंच
भोपाल

Bhopal News: भोपाल नवोदित का हुआ आगाज सेवा बस्ती के बच्चों को मिला एक मंच

Swadesh Editor
|
22 Dec 2024 9:30 PM IST

Bhopal News: आज यानी 22 दिसंबर को यूथ फॉर सेवा भोपाल द्वारा LNCT कैंपस में नवोदित किड्ज कार्निवाल कार्यक्रम का आयोजन किया l

Bhopal News: आज रविवार को यूथ फॉर सेवा भोपाल द्वारा LNCT कैंपस में नवोदित किड्ज कार्निवाल एक वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 10 एनजीओ पार्टनर के 578 बाल प्रतिभागियों ने 10 अलग अलग प्रतियोगिता जैसे ग्रुप डांस, सोलो डांस, ग्रुप सॉन्ग, साइंस मॉडल, योग, ड्रामा, रंगोली, ड्राइंग, संस्कृत श्लोक, इ त्यादि में अपनी कला का प्रदर्शन किया। नवोदित कार्यक्रम सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला। इस कार्यक्रम में लगभग 220 स्वयंसेवकों की पिछले 4 माह की मेहनत ने नवोदित कार्यक्रम को सफल बनाया।

नवोदित कार्यक्रम पूर्णतः स्वयंसेवकों द्वारा किया जाने वाला कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य सेवा बस्ती के बच्चों को वार्षिक बालउत्सव के रूप में मंच प्रदान करना है नवोदित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनुपम चौकसे चेयरमैन LNCT ग्रुप द्वारा की गई, इसके साथ ही मुख्यवक्ता श्री रामेंद्र सिंह जी, सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मप्र, विशिष्ट अतिथि श्री अनुपम पाठक, सीईओ कोरकार्ड इंडिया, विशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप शुक्ला जी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मध्यप्रदेश शासन, श्री अनिल मासिया जी, यूथ फॉर सेवा संस्था से CSR सीनियर मैनेजर नॉर्थ रीजन दिल्ली उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्यवक्ता श्री रामेंद्र सिंह जी ने अपने भाषण में बच्चों की प्रतिभा को सराहा और कहा की आगे चलकर यही बच्चे समाज का भविष्य है, और समाज में एक अच्छे परिवर्तन के लिए काम करने वाले है इसके साथ ही बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम के अध्यक्ष्ता कर रहे श्री अनुपम चौकसे जी ने युथ फॉर सेवा द्वारा समाज में किये जा रहे काम की सराहना की और कार्यक्रम में सेवा बस्ती के बच्चों की प्रतिभा को आगे भी मंच देने की बात कही। कार्यक्रम के समापन में युथ फॉर सेवा नार्थ रीजन कोर्डिनेटर भूपेश भार्गव जी ने सभी अतिथि, कार्यकर्ताओं और LNCT ग्रुप, LNCT lnct incubation centre का विशेष आभार प्रकट किया।

Similar Posts