< Back
भोपाल
भोपाल से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ान शुरू
भोपाल

भोपाल से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ान शुरू

Swadesh Bhopal
|
15 Dec 2025 7:25 PM IST

एयर इंडिया की नई विशेष उड़ान से भोपाल-बेंगलुरु रूट मजबूत। वापसी फ्लाइट में 138 यात्रियों ने की यात्रा, 14–19 दिसंबर तक संचालन।

भोपाल के राजा भोज विमानतल से बेंगलुरु के लिए एयर कनेक्टिविटी को मजबूती देते हुए एयर इंडिया ने नई विशेष उड़ान सेवा शुरू कर दी है। सोमवार दोपहर एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट AI-3391 भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंची, जिसमें 38 यात्री सवार थे। इसके बाद इसी विमान ने वापसी में AI-3392 के रूप में उड़ान भरी। दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर रवाना हुई इस फ्लाइट में 138 यात्रियों ने भोपाल से बेंगलुरु की यात्रा की, जिससे इस रूट पर यात्रियों की मजबूत मांग सामने आई।




बढ़ती मांग को देखते हुए शुरू की गई विशेष उड़ानें

राजा भोज विमानतल के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने 14 से 19 दिसंबर तक विशेष उड़ानों का संचालन शुरू किया है। उनके अनुसार, इन अतिरिक्त उड़ानों से भोपाल और प्रमुख महानगरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. यात्रियों को यात्रा के ज्यादा विकल्प मिलेंगे। भीड़ के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी और यात्रियों की सुविधा पर फोकस रहेगा। निदेशक अवस्थी ने यह भी कहा कि राजा भोज विमानतल प्रशासन एयरलाइंस के साथ लगातार समन्वय बनाए हुए है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें, सुरक्षा मानकों का पालन हो और उड़ानों का संचालन समय पर सुनिश्चित किया जा सके। भोपाल से बेंगलुरु रूट पर यह विशेष सेवा खासतौर पर व्यापार, आईटी सेक्टर और निजी यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है।

Similar Posts