< Back
भोपाल
Amrit Bharat Station : खजुराहो-डबरा समेत मप्र के इन...34 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं ?
भोपाल

Amrit Bharat Station : खजुराहो-डबरा समेत मप्र के इन...34 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं ?

स्वदेश डेस्क
|
4 Aug 2023 5:37 PM IST

मप्र की पर्यटन नगरी खजुराहो के रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इस स्टेशन के लिए सरकार ने 206 करोड़ का बजट रखा है।

भोपाल। देश भर में पिछले एक साल में भारतीय रेलवे में कई बड़े बदलाव हुए है। पहले आधुनिक तकनीक से लैस वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई, अब देश भर के रेलवे स्टशनों की सूरत बदलने की योजना तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर के 506 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प की योजना को हरी झंडी देंगे। इसमें मारा में 34 रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जिनके आधुनिकीकरण पर करीब 982 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

खजुराहो स्टेशन पर खर्च होंगे 206 करोड़ -

मप्र की पर्यटन नगरी खजुराहो के रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। इस स्टेशन के लिए सरकार ने 206 करोड़ का बजट रखा है। ये भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संसदीय क्षेत्र है। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैं खजुराहो की जनता की ओर से, बीजेपी के कार्यकर्ताओं की ओर से और बुंदेलखंड की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का और रेल मंत्री का हृदय से अभिनंदन करता हूं।इस प्रोजेक्ट के तहत 260 करोड रुपए प्रधानमंत्री ने खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए दिया है। संसदीय क्षेत्र में कटनी मुड़वारा को 22 करोड रुपए, कटनी साउथ को 20.6 करोड रुपए और मैहर रेलवे स्टेशन को 21.4 करोड रुपए जिर्णोद्धार के लिए दिया है।

स्टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं -

  • यात्रियों के लिए नए प्लेटफॉर्म
  • स्टेशन पहुंच मार्ग
  • सर्कुलेटिंग एरिया
  • वेटिंग हॉल
  • शौचालय
  • आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर
  • मुफ्त वाई-फाई
  • स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधा

मप्र के इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प -

  • खजुराहो रेलवे स्टेशन
  • बैतूल के आमला स्टेशन
  • कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन
  • नर्मदापुरम जिले के इटारसी जंक्शन रेलवे स्टेशन
  • देवास रेलवे स्टेशन
  • नरसिंहपुर जिले का गाडरवारा स्टेशन
  • गुना रेलवे स्टेशन
  • छिंदवाड़ा जिले का जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन
  • दमोह रेलवे स्टेशन
  • बैतूल रेलवे स्टेशन
  • ग्वालियर जिले का डबरा रेलवे स्टेशन
  • कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन
  • मंदसौर के शामगढ़ रेलवे स्टेशन
  • नरसिंहपुर का श्रीधाम रेलवे स्टेशन
  • सतना की मैहर रेलवे स्टेशन
  • विदिशा का गंजबासौदा रेलवे स्टेशन
  • भोपाल का संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन
  • खंडवा के नेपानगर रेलवे स्टेशन
  • कटनी जिले का कटनी साउथ रेलवे स्टेशन
  • राजगढ़ का ब्यावरा रेलवे स्टेशन
  • शिवपुरी रेलवे स्टेशन
  • नरसिंहपुर का करेली रेलवे स्टेशन
  • गुना के रुठियाई रेलवे स्टेशन
  • नर्मदा पुरम के बानापुरा स्टेशन
  • जबलपुर का सिहोरा रोड स्टेशन
  • बेतूल का घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन
  • उज्जैन का विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन
  • विदिशा रेलवे स्टेशन
  • होशंगाबाद(नर्मदापुरम्) रेलवे स्टेशन
  • हरदा स्टेशन
  • बेतूल का मुलताई रेलवे स्टेशन
  • रीवा रेलवे स्टेशन
  • सागर रेलवे स्टेशन
  • छिंदवाड़ा का पांढुर्ना रेलवे स्टेशन
Similar Posts