भोपाल
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग आज करेगा जनसुनवाई…
भोपाल

केंद्रीय सूची में शामिल होंगी ओबीसी की 32 जातियां: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग आज करेगा जनसुनवाई…

Pushpendra Raghuwanshi
|
4 July 2025 1:03 PM IST

भोपाल। मप्र में पिछड़े वर्ग की 32 जातियां जल्द ही केंद्रीय अनुसूची में शामिल होंगी। इसको लेकर केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 4 जुलाई को राजधानी भोपाल पहुंचकर जातियों को लेकर जनसुनवाई करने जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर, सदस्य भुवन भूषण कमल जनसुनवाई करेंगे। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया एवं सदस्य सीताराम यादव उपस्थित रहेंगे।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव देवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली द्वारा मप्र राज्य की पिछड़ा वर्ग की 32 जातियों केा शामिल करने के लिए बैठक बुलाई गई है। जिसमें अन्य पिछड़ा आयोग के पदाधिकारी एवं इस वर्ग के अन्य लोग शामिल होंगे।

ये जातियां होंगी केंद्रीय सूची में शामिल

पिछड़ा वर्ग की दवेज, भोपा मनभाव, दमामी, हरिदास, कोहरी, फूलमाली (फूलमारी), कलार, जायसवाल, डउसेना, लोढ़ा (तंवर), गोलान, गौलान, गवलान, जादम, कुडमी, रूआला / रूहेला, अब्बासी के साथ सक्का, घोषी गवली और गोली है। इनके अतिरिक्त लिंगायत, महाकुल (राउत), थारवार, जमना लोधी, मनधाव डूकर, कोल्हाटी, घड़वा, झारिया, वोवरिया, मोवार, रजवार, सुत सारथी, तेलंगा, तिलंगा, गयार / परधनिया, बया महरा / कौशल, वया थोरिया, खरादी, कमलीगर, संतराम, शेख मेहतर को केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में सम्मिलित होंगी।

Similar Posts