< Back
भोपाल
Jabalpur News: जबलपुर में बिजली कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई, रायसेन में कार पुलिया से टकराई, 3 की मौत
भोपाल

Jabalpur News: जबलपुर में बिजली कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई, रायसेन में कार पुलिया से टकराई, 3 की मौत

Anurag Dubey
|
25 May 2024 4:57 PM IST

क्रवार शाम जबलपुर में मरम्मत कार्य के दौरान स्थानीय लोगों ने राज्य बिजली विभाग के एक आउटसोर्स सहित दो कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी,

Jabalpur News: जबलपुर : शुक्रवार शाम जबलपुर में मरम्मत कार्य के दौरान स्थानीय लोगों ने राज्य बिजली विभाग के एक आउटसोर्स सहित दो कर्मचारियों की बेरहमी से पिटाई कर दी,दोनों कर्मचारी बिजली रखरखाव के काम से बाहर थे, तभी एक पेड़ की शाखा काटने को लेकर निवासियों से विवाद हो गया। इससे नाराज होकर स्थानीय लोगों ने बीच सड़क पर उनकी पिटाई कर दी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना जबलपुर के लॉर्डगंज थाने के आगा चौक की है, दोनों पीड़ितों की पहचान लाइनमैन देवेंद्र पटेल और विष्णु के रूप में की गई है। उनके हाथों में फ्रैक्चर, सिर और नाक पर गंभीर चोटें आई हैं।

रायसेन में तीन की मौत

पुलिस ने शनिवार को बताया कि मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक कार के पुलिया से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बरेली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 45 पर हुई। बरेली पुलिस थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि तेज रफ्तार कार एक पुलिया से टकरा गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पीड़ितों महेंद्र यादव (40) और राजेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा यादव (34) ने शनिवार सुबह एम्स भोपाल में दम तोड़ दिया।

Similar Posts