< Back
भोपाल
कांग्रेस ने वायरल सूची का किया खंडन, कहा - नहीं बदला कोई प्रत्याशी
भोपाल

कांग्रेस ने वायरल सूची का किया खंडन, कहा - नहीं बदला कोई प्रत्याशी

स्वदेश डेस्क
|
28 Oct 2023 3:10 PM IST

भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसी बीच आज शनिवार को सोशल मीडिया पर एक फर्जी सूची वायरल हो रही है। जिसमें पांच सीटों पर उम्मीदवारों के बदले जाने का दावा किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता बबेले ने इस सूची फर्जी करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'सोशल मीडिया पर कांग्रेस की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक फर्जी सूची वायरल की जा रही है। यह सूची पूरी तरह से कूटरचित है। यह भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे षड्यंत्र है। कांग्रेस इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करेगी। '



इस फर्जी सूची में दावा किया गया है कि इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने वाली पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को अमला से टिकट दिया गया है। वे मनोज मालवे की जगह पार्टी उम्मीदवार होंगी । वहीँ शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से केपी सिंह की जगह वीरेंद्र रघुवंशी, पिछोर से अरविन्द सिंह लोधी की जगह केपी सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा सेवढ़ा से घनश्याम सिंह की जगह दामोदर यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। शुजालपुर से योगेंद्र सिंह बंते बना को रामबीर सिंह सिकरवार की जगह टिकट दिया गया है।इसका कांग्रेस पार्टी ने खंडन कर फर्जी और षड्यंत्र बताया है।





Related Tags :
Similar Posts