< Back
मध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश का बजट सत्र आज से शुरू, विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी
मध्यप्रदेश

MP Budget Session 2025: मध्य प्रदेश का बजट सत्र आज से शुरू, विपक्ष ने की सरकार को घेरने की तैयारी

Deeksha Mehra
|
10 March 2025 7:57 AM IST

MP Vidhan Sabha Budget Session 2025 : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। इस महत्वपूर्ण सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। इस अभिभाषण में राज्यपाल सरकार की पिछली उपलब्धियों के साथ-साथ अगले एक साल की कार्ययोजना को सदन के सामने रखेंगे। यह सत्र 10 मार्च से लेकर 24 मार्च तक चलेगा, जिसमें कुल 9 बैठकें आयोजित की जाएंगी।

सत्र के पहले दिन, यानी आज, राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार के द्वारा आगामी वर्ष के लिए बजट पेश करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, और उसके बाद विपक्ष की तरफ से सवाल उठाए जाएंगे। विपक्ष 3 महीने में प्रदेश में उजागर हुए विभिन्न घोटालों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

सत्र के दौरान 15 दिनों में कुल 9 बैठकें होंगी। 11 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा द्वितीय अनुपूरक बजट और आर्थिक सर्वेक्षण 2025 पेश किया जाएगा। वहीं, 12 मार्च को वित्त मंत्री द्वारा 2025-26 के मुख्य बजट को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार बजट के आकार को लेकर कई चर्चाएँ हो रही हैं, और सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश कर सकते हैं।

बजट सत्र के दौरान छुट्टियाँ भी रहेंगी। 14 मार्च को होली की छुट्टी होगी, वहीं 15 और 16 मार्च को शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। 17 मार्च को दूसरे सप्लीमेंट्री बजट पर मतदान होगा। इसके बाद, 18 मार्च को प्रश्नकाल के बाद विभिन्न मांगों पर मतदान होगा। रंगपंचमी के दिन यानी 19 मार्च को भी छुट्टी रहेगी।

बजट सत्र में सरकारी कामकाज के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर बहस हो सकती है। विपक्ष की ओर से इस बार प्रदेश के हालिया घोटालों को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है।

इस बार के बजट में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि दर की संभावना जताई जा रही है। यह बजट मध्य प्रदेश के विकास और आगामी योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

Similar Posts