< Back
राजस्थान
सायरन के साथ बाड़मेर में तेज धमाके, पुलिस प्रशासन का मूवमेंट तेज
राजस्थान

Rajasthan News: सायरन के साथ बाड़मेर में तेज धमाके, पुलिस प्रशासन का मूवमेंट तेज

Deeksha Mehra
|
9 May 2025 9:18 PM IST

Loud Explosions in Barmer : राजस्थान। बाड़मेर में अचानक सायरन के साथ तेज धमाके होने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस प्रशासन का मूवमेंट तेज हो गया है। जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर में लगातार सायरन के बीच आसमान में विमान और ड्रोन जैसी चीज दिखाई दे रही है।

जानकारी के मुताबिक, शहर में पूरी तरह ब्लैकआउट है। सायरन के सात तेज धमाकों की आवाजें बाड़मेर में सुना जा रहा है। बाड़मेर में धमाकों की आवाज के साथ पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को तुरंत घरों के अंदर जाने की हिदायत दी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाड़मेर में ड्रोन अटैक के जरिए सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है। बाड़मेर में 2-3 ड्रोन आसमान में देखी गई हैं। इसके अलावा श्रीगंगानगर में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। पूरे शहर को ब्लैकऑउट कर दिया गया है।

वहीं जैसेलमेर के पोकरण में तेज धमाके और ड्रोन अटैक हो रहे हैं। आसमान में संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही है और धमाके सुने जा रहे हैं। जैसलमेर के पटवा हवेली के पास भी तेज धमाका सुना गया है। जैसलमेर में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर टारगेट पर नजर रखा जा रहा है।

बता दें कि, पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले राजस्थान के जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर जिले को 'स्पेशल वॉच जोन' घोषित किया गया है। इन सभी जिलों में पुलिस, BSF और प्रशासन को आपसी समन्वय से 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि, पाकिस्तान की तरफ से लगातार दो दिन राजस्थान में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हालांकि भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया है।


Similar Posts