< Back
खेल
Cricketer Death Lightning Kerala

Cricketer Death Lightning Kerala

खेल

Cricketer Death: आसमान से गिरी बिजली ने छीनी क्रिकेटर की जान! केरल में दर्दनाक हादसा, शरीर पर मिले जलने के गंभीर निशान

Rashmi Dubey
|
16 March 2025 10:27 PM IST

Cricketer Death Lightning Kerala: केरल के अलप्पुझा से एक बेहद दुखद खबर आई है, जहां 28 वर्षीय क्रिकेटर अखिल पी श्रीनिवासन की बिजली गिरने से मौत हो गई। यह घटना रविवार 16 मार्च की है, जब अखिल अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक उन पर बिजली गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। इस हादसे ने खेल जगत को शोक में डाल दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल पुलिस ने अपने बयान में बताया कि कोडुपुन्ना के पुथुवल लक्षमवीडू कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय क्रिकेटर अखिल पी श्रीनिवासन रविवार को क्रिकेट खेलते समय बिजली गिरने से झुलस गए। बिजली गिरने के बाद उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अखिल के कान, सिर और सीने पर गंभीर रूप से जलने के निशान पाए, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ ही देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बिजली ने उड़ाए फोन के परखच्चे

घटना रविवार शाम 3:30 बजे की है, जब अखिल फील्डिंग कर रहे थे और उन्हें एक कॉल आया। जैसे ही उन्होंने फोन उठाया, अचानक बिजली गिरने से फोन के परखच्चे उड़ गए। अखिल के दोस्त शरण ने बताया कि फोन ही इस हादसे का मुख्य कारण बना। शरण भी इस हादसे में चोटिल हुए, लेकिन उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं। अखिल वेल्डिंग का काम करते थे। इस तरह की घटनाएं अकेली नहीं हैं, क्योंकि पिछले साल भी क्रिकेट खेलते हुए कुछ लोगों की मौत की खबरें सामने आई थीं। दिसंबर 2024 में पुणे में क्रिकेट खेलते वक्त एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आया, जबकि उसी महीने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके सुवोजीत बनर्जी का 39 साल की उम्र में निधन हो गया था। इन घटनाओं ने खेल जगत को झकझोर कर रख दिया।

Similar Posts