< Back
सौंदर्य
गर्मियों में घर पर बनाएं केमिकल फ्री टोनर, स्किन की समस्याओं से रखेगा दूर
सौंदर्य

Skin Toner Tips: गर्मियों में घर पर बनाएं केमिकल फ्री टोनर, स्किन की समस्याओं से रखेगा दूर

Deepika Pal
|
3 May 2025 4:52 PM IST

गर्मियों में स्किन पर ताजगी बनाए रखने के लिए आज हम आपको टोनर बनाने की विधि बता रहे हैं जो केमिकल फ्री होने के साथ स्किन को हेल्दी बनाएं रखता हैं।

Summer Home Toner: गर्मियों का मौसम जहां पर चल रहा है वहीं पर इस बदलते मौसम में हर कोई अपनी सेहत के साथ स्किन का ख्याल रखते हैं। गर्मियों में स्किन पर ताजगी बनाए रखने के लिए आज हम आपको टोनर बनाने की विधि बता रहे हैं जो केमिकल फ्री होने के साथ स्किन को हेल्दी बनाएं रखता हैं। स्किन प्रॉब्लम्स जैसे ऑयलीनेस, एक्ने, सनबर्न और रैशेज से भी छुटकारा दिलाएगा।

जानिए घर में कैसे बनाएं टोनर

आपको बताते चलें कि, टोनर बनाने के लिए आप खास सामग्रियों और विधि से टोनर बना सकते हैं।

क्या चाहिए सामग्री

2 बड़े चम्मच खीरे का रस, गुलाब जल, एलोवोरा जेल. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो नींबू का रस, पानी और एक स्पे बोतल। साथ ही स्किन सेंसेटिव है तो नींबू का इस्तेमाल न करें।

कैसे तैयार करें घर में टोनर

आपको बताते चलें कि, घर पर इन सामग्रियों से आप टोनर बना सकते हैं जो इस प्रकार है...

  • सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • अब एक कटोरी में खीरे का रस, गुलाब जल, एलोवेरा जेल और नींबू का रस मिलाएं।
  • ऊपर से थोड़ा सा पानी डालें और अच्छी तरह मिक्स करें. इस मिक्सचर को एक साफ स्प्रे बोतल में भर लें।

कैसे लगाएं टोनर

आपको बताते चलें कि, इस खास टोनर को आप घर पर आसान प्रक्रिया से बना सकते हैं। दिन में 2-3 बार चेहरे पर स्प्रे करें, खासकर जब बाहर से आएं। चेहरा धोने के बाद इसे कॉटन से अप्लाई करें या सीधे स्प्रे करें। ये टोनर स्किन को ठंडक देगा, पोर्स को टाइट करेगा और पसीने व धूल से हुए डैमेज को ठीक करेगा। ये त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है. अगर आपको सनबर्न, रैशेज और इरिटेशन हैं तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।गर्मियों में होने वाले मुंहासों और ओपन पोर्स की समस्या में भी हेल्प करता है।

Similar Posts