< Back
सौंदर्य
सर्दियों में लगाए चुकंदर का फेस पैक, आएगा गुलाबी निखार, जानें तरीका
सौंदर्य

Beetroot Face Pack: सर्दियों में लगाए चुकंदर का फेस पैक, आएगा गुलाबी निखार, जानें तरीका

Swadesh Editor
|
5 Dec 2024 7:37 PM IST

Beetroot Face Pack: सर्दियों में गुलाबी निखार पाने के लिए आप चुकंदर का फेस पैक लगा सकते हैं।

Beetroot Face Pack: चुकंदर न सिर्फ शरीर के लिए फ़ायदेमंद होता है बल्कि चेहरे के लिए भी यह उतना ही फायदेमंद होता है। कई लोग चुकंदर को अपने खाने में शामिल करते है लेकिन इसे आप अपने चेहरे पर भी लगा सकते हैं। चुकंदर के अंदर कई गुण होते हैं। जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होते है। चुकंदर में आयरन, फास्फोरस, कैल्शियम, मैंगनीज, फाइबर, पोटेशियम, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन ए और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जानिए सर्दियों में चुकंदर का फेस पैक कैसे अपने चेहरे पर लगाए जिससे आपको गुलाबी निखार मिल सकें।

चुकंदर और चंदन पाउडर का पेस्ट

चुकंदर और चन्दन पाउडर के पेस्ट चेहरे के लिए काफी फायदेमन्द होते हैं। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले चुकंदर को पानी से धो लें और इसे कद्दूकस करके इसका जूस निकाल लें। इसे बाद थोड़ा सा चन्दन का पाउडर लेकर दोनों को अच्छे से मिला लें। इसे कम से कम 10 से 15 मिनट तक आप चेहरे पर लगा ले और बाद में इसे पानी से धुल लें। ऐसा कुछ दिन करने से आपको चेहरे पर काफी असर दिखाना शुरू हो जायेगा।

चुकंदर और एलोवेरा जेल का पेस्ट

इसे बनाने के लिए आप चुकंदर का रस लेकर दो चम्मच एलोवेरा जेल में मिला लें। और एक अच्छा पेस्ट बना लें। इसके बाद आप इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लें और थोड़ी देर बाद इसे धुल लें। इसको लगाने से आपके चेहरे से धूल, मिट्टी और कील मुहांसे सही हो जायेंगे।

चुकंदर और शहद का पेस्ट

इसका पेस्ट चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच शहद में थोड़ा सा चुकंदर का जूस मिलकर चहरे पर अच्छे से लगा लें। इसे चहरे पर कम से कम बीस मिनट तक लगाकर रखें उसके बाद उसे पानी से धुल लें। ऐसा लगातार करने से आपको चहरे पर ग्लो दिखना शुरू हो जायेगा।


Similar Posts