< Back
Lead Story
हाथरस वाले बाबा पर लगे हैं यौन शोषण के आरोप, फर्जी बाबा बने सूरजपाल सिंह जाटव के बारे में ये बातें जानकर चौंक जाएंगे आप...
Lead Story

हाथरस वाले 'बाबा' पर लगे हैं यौन शोषण के आरोप, फर्जी बाबा बने सूरजपाल सिंह जाटव के बारे में ये बातें जानकर चौंक जाएंगे आप...

Swadesh Digital
|
3 July 2024 5:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक समागम में मची भगदड़ में कम से कम 121 लोगों की मौत ने पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया है। मामले पर यूपी सरकार द्वारा कार्यवाही करते हुए आयोजकों के खिलाफ सबूत छिपाने और शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक धार्मिक समागम में मची भगदड़ में कम से कम 121 लोगों की मौत ने पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया है। मामले पर यूपी सरकार द्वारा कार्यवाही करते हुए आयोजकों के खिलाफ सबूत छिपाने और शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है।

खबरों के अनुसार, इस कार्यक्रम में करीब 2.5 लाख लोग जुटे थे, जबकि अनुमति केवल 80,000 लोगों के लिए दी गई थी।

यह घटना मंगलवार दोपहर सिकंदराराऊ इलाके के फुलराई गांव के पास धार्मिक उपदेशक भोले बाबा के सत्संग में हुई। सत्‍संग में प्रवचन देने वाले नारायण साकार हरि जिनका असली नाम सूरजपाल सिंह जाटव है वह लगातार चर्चाओं में है। जबसे हाथरस वाला मामला सामने आया है, बाबा के बारे में एक के बाद एक कई खुलासे सामने आ रहे हैं।

सूरजपाल सिंह पर लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप:

बताया जा रहा है कि सत्‍संग में आने से पहले सूरजपाल सिंह इटावा पुलिस में पदस्‍थ था, और नौकरी के दौरान 1997 में उसके ऊपर यौन शौषण का आरोप लगा था लेकिन जेल से छूटने के बाद वह साकार विश्‍व हरि बाबा बनकर सत्‍संग करने लगा।

इतना ही नहीं बाबा अपने साथ मंच पर जिस महिला को लेकर आता था, पहले बताया जा रहा था कि वह उसकी पत्‍नी या सेविका है, लेकिन ऐसा नहीं है। भक्‍तोंं के बीच मां जी के नाम से पहचानी जाने वाली महिला रिश्‍ते में बाबा की मामी है।

बाबा के राज‍नीति में हैं अच्‍छे कनेक्‍शन:

खबरों के अनुसार फर्जी बाबा बने सूरज पाल सिंह जाटव के राजनीति में भी अच्‍छे खांसे कनेक्‍शन हैं। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव खुद बाबा का सत्‍संग सुनने जा चुके हैं और सूरज पाल सिंह ने कई बार समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगने की अपील भी की है।

बाबा ने बनाई है खुद की नारायणी सेना:

जानकारी के अनुसार सूरज पाल सिंह ने अपनी खुद की नारायणी सेना बनाई थी, जिसमें अधिकतर महिला गार्ड थीं, यह सेना आश्रम से लेकर सत्‍संग तक बाबा की सेवा करती थी। इस सेना का एक खास ड्रेस कोर्ड भी रखा गया था।

घटना के बाद बाबा हैं फरार:

घटना के बाद सूरजपाल सिंह फरार है, पुलिस लगातार उसकी जांच में लगी हुई है। बदायूं, फर्रुखबाद, हाथरस, अलीगढ़, कासंगज, एटा सहित करीब 8 जगहों पर दबिश की जा रही है।

Similar Posts