< Back
Lead Story
वॉट्सऐप पर आप नॉर्मल के साथ कर पाएंगे मोशन पिक्चर शेयर, आ गया है ये नया फीचर
Lead Story

Motion Picture Feature: वॉट्सऐप पर आप नॉर्मल के साथ कर पाएंगे मोशन पिक्चर शेयर, आ गया है ये नया फीचर

Deepika Pal
|
25 March 2025 9:35 PM IST

आप पहले सामान्य फोटो शेयर करते है वहीं अब मोशन पिक्चर शेयर कर सकते हैं। ये नया फीचर Android बीटा वर्जन पर देखा गया है।

Motion Sharing Feature: वॉट्सऐप, लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक होता है। इस पर कई फीचर होते है जो हर कोई स्क्रॉल और इस्तेमाल करते है। वॉट्सऐप का कलेवर अब बदलने वाला यानि जहां आप पहले सामान्य फोटो शेयर करते है वहीं अब मोशन पिक्चर शेयर कर सकते हैं। ये नया फीचर Android बीटा वर्जन पर देखा गया है।

जानिए कैसा है मोशन पिक्चर फीचर

आपको बताते चलें कि, ये फीचर इंडिविजुअल चैट्स के साथ ग्रुप चैट्स और चैनल के लिए लाया जाएगा। बताया जाता हैं कि, ये फीचर अपने टेस्ट फेज में है। ये मोशन फोटो शेयरिंग फीचर Android बीटा वर्जन 2.25.8.12 पर टेस्टिंग के लिए अवेलेबल है। इस तरह का खास फीचर कैप्चर करने का ऑप्शन दिया जाता है. लेकिन जल्दी ही आप ऐसी फोटो को वाट्सऐप के जरिए शेयर कर सकेंगे।

इन फोन में फीचर होगा अपडेट

आपको बताते चलें कि, मोशन पिक्चर फीचर , वॉट्सएप पर खास तरह से अपडेट हुआ है। Google Pixel और Samsung Galaxy S सीरीज में इस फीचर के जरिए लाइव मोशन पिक्चर क्लिक की जा सकती है. ये फीचर एक तरह से iPhone के लाइव फोटो की तरह काम करता है।Google Pixel और Samsung Galaxy S सीरीज में इस फीचर के जरिए लाइव मोशन पिक्चर क्लिक की जा सकती है. ये फीचर एक तरह से iPhone के लाइव फोटो की तरह काम करता है।

ये फीचर भी आ सकता है जल्द

आपको बताते चलें कि, वॉट्सऐप के फीचर सामने आते है जिसे टेस्टिंग के बाद अप्रूवल किया जा सकता हैं।Instagram और Facebook की तरह आप जल्दी ही वॉट्सऐप स्टेटस पर भी म्यूजिक शेयर कर सकेंगे. iOS यूजर्स के लिए इस फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्टिंग के शुरू कर दिया है।

Similar Posts