< Back
Lead Story
Yami Gautam बनीं मां, अक्षय तृतीया के दिन बेटे को दिया जन्म, नाम रखा...

Yami Gautam Gave Birth To Son

Lead Story

Yami Gautam बनीं मां, अक्षय तृतीया के दिन बेटे को दिया जन्म, नाम रखा...

Gurjeet Kaur
|
20 May 2024 3:05 PM IST

Yami Gautam Gave Birth To Son : साल 2021 में यामी गौतम और आदित्य धर की शादी हुई थी।

Yami Gautam Gave Birth To Son : एक्ट्रेसस यामी गौतम मां बन गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम में पोस्ट कर लोगों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, अक्षय तृतीया के दिन उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। साल 2021 में यामी गौतम और आदित्य धर की शादी हुई थी। ख़ास बात यह है कि, यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बेटे का नाम भी रख दिया है। यामी गौतम ने फैंस और फॉलोवर्स से उन्हें आशीर्वाद देने की अपील भी की है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए यामी गौतम (Yami Gautam) लिखा, 'हम हॉस्पिटल के असाधारण रूप से समर्पित और अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों का आभार व्यक्त करना चाहते हैं, जिनकी विशेषज्ञता और अथक प्रयासों ने इस खुशी के अवसर को संभव बनाया। हम माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल गए हैं। हम उत्सुकता से अपने बेटे के उज्ज्वल भविष्य की आशा करते हैं। उसकी हर उपलब्धि के साथ, हम इस आशा और विश्वास से भर जाते हैं कि वह हमारे पूरे परिवार के साथ-साथ हमारे प्यारे देश के लिए भी वह गौरव का प्रतीक बनेगा।'

यामी गौतम के बेटे के नाम :

यामी गौतम ने अपने बेटे का नाम भी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया है। यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बेटे का नाम वेदाविद रखा है। इसका मतलब वेदों की जानकारी रखने वाला होता है। यामी गौतम द्वारा शेयर किया गया खूबसूरत पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल है। उनके फैंस द्वारा कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई दी जा रही है।

Similar Posts