< Back
Lead Story
नया साल लेकर आए आपके आंगन में सुख और शांति, अपने करीबियों को इन संदेशों से करें विश
Lead Story

New Year 2025: नया साल लेकर आए आपके आंगन में सुख और शांति, अपने करीबियों को इन संदेशों से करें विश

Deepika Pal
|
31 Dec 2024 10:51 PM IST

अगर आप भी नए साल में खुशी बांटना चाहते है तो इन खास तरह के शुभकामना संदेशों के साथ विश कर सकते हैं।

New Year 2025: साल 2024 अब कुछ घंटे में विदाई लेने लगा है तो वहीं पर नए साल 2025 का आगाज भव्य होने जा रहा है। बीते हुए सालों के गिले शिकवे भुलाकर हम नए साल का स्वागत बड़े ही गर्मजोशी के साथ करते है।

इस खास मौके पर हर कोई नए साल में खुशी के पल अपनों के साथ बांटना ही पसंद करता हैं अगर आप भी नए साल में खुशी बांटना चाहते है तो इन खास तरह के शुभकामना संदेशों के साथ विश कर सकते हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में...

इन संदेशों से करें नए साल का स्वागत

आप यहां पर नए संदेशों के साथ नए साल का स्वागत कर सकते हैं...

1. नया साल लेकर आए आपके आंगन में सुख और शांति,

हमेशा खुशबू से महके आपका आंगन और ना हो कभी अशांति,

आपके लिए यह नया साल बन जाए खास,

बस मन में हमारे है यही आस

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025


2- नए साल पर छुट्टी मिलने पर होती है जितनी खुशी,

उतनी ही खुशी हमें होती है जब आपको हम करते हैं मैसेज,

इस नए साल पर अपने घर लाओ शांति और उल्लास,

इसलिए तो आपको भेजा है मैसेज ये खास,

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025


4. 2025 आ गया है हमारे जीवन में,

खुशियां झूमें और सफलता नाचे आपके आंगन में,

हर खास पल रहे आपको जीवन भर याद

नए साल पर खुदा से यही है हमारी फरियाद

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025


5.नई शुरुआत, नए रोमांच और नई यादें कर रही हैं आपका इंतजार,

फिर नए साल पर क्यों दुख मनाएं मेरे यार,

जनवरी की पहली सुबह लेकर आई है अपने साथ यह उम्मीद

यह साल है आपका और आपकी होगी हर कदम पर जीत

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं 2025

Similar Posts