< Back
Lead Story
क्या महाराष्ट्र में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम वाला होगा फार्मूला, सस्पेंस पर जल्द उठेगा पर्दा
Lead Story

Maharashtra CM: क्या महाराष्ट्र में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम वाला होगा फार्मूला, सस्पेंस पर जल्द उठेगा पर्दा

Deepika Pal
|
27 Nov 2024 8:07 PM IST

महाराष्ट्र में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम वाला फार्मूला अपनाया जा सकता है जिसमें सभी पार्टियों की सहमति होना जरूरी है।

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अब तक कोई फैसला सामने नहीं आया है तो वहीं पर भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री चुने जाने की चर्चा जोरों पर है। इस बीच ही सूत्रों से मिली अपडेट के अनुसार माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में एक सीएम और दो डिप्टी सीएम वाला फार्मूला अपनाया जा सकता है जिसमें सभी पार्टियों की सहमति होना जरूरी है।

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ

आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अब स्थिति साफ होती जा रही है क्योंकि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बयान दिया है कि सीएम किसी भी पार्टी से हो उन्हें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं। यहां पर स्पष्ट है कि भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा होगा। आने वाले दिन गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम तय कर लिया जाएगा इसके लिए दिल्ली में महाराष्ट्र एनडीए की बैठक आयोजित होगी।

वर्तमान में क्या है स्थिति

महाराष्ट्र में वर्तमान स्थिति को समझे तो, शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे एनडीए सरकार के सीएम हैं, जबकि बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री हैं। लेकिन हाल ही में आए नतीजे के अनुसार महायुति को जीत मिली है तो यहां सीएम का फार्मूला बदल सकता है। इसका फैसला आने वाले दिन तय होगा।

Similar Posts