< Back
Lead Story
क्यों छोड़ रहे हैं शाहरुख अपना ‘मन्नत’, सामने आई यह बड़ी वजह
Lead Story

Actor Shahrukh Khan: क्यों छोड़ रहे हैं शाहरुख अपना ‘मन्नत’, सामने आई यह बड़ी वजह

Deepika Pal
|
26 Feb 2025 10:09 PM IST

मन्नत छोड़ने के बाद एक्टर शाहरुख अपनी फैमिली के साथ एक किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे जिसके लिए वह हर मैंने 24 लाख रुपए किराया भी चुकाएंगे। जि

Actor Shahrukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपना निवास मन्नत जल्द छोड़ने वाले हैं। इसके पीछे काफी बड़ी वजह सामने आ रही है। मन्नत छोड़ने के बाद एक्टर शाहरुख अपनी फैमिली के साथ एक किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे जिसके लिए वह हर मैंने 24 लाख रुपए किराया भी चुकाएंगे। जिस मन्नत के सामने शाहरुख खान के फैंस की भीड़ लगी रहती थी वहीं अब नजर नहीं आएगी।

क्यों लिया लग्जरी अपॉर्टमेंट में शिफ्ट होने का फैसला

दरअसल सामने आई वजह के अनुसार, एक्टर शाहरुख खान के घर मन्नत में रेनोवेशन का काम मई में शुरू होने वाला है इसके चलते एक्टर और उनकी फैमिली को अपना घर खाली करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि, शाहरुख का घर ग्रेड 3 हेरिटेज प्रॉपर्टी में आता है ऐसे में घर को रेनोवेट करने या फिर किसी भी तरह के एक्सपैंशन के लिए पर्मिशन की जरूरत थी. अब वो पर्मिशन उन्हें मिल चुकी है, ऐसे में किसी भी तरह की इनकन्वीनियंस से बचने के लिए शाहरुख और उनके परिवार ने रीलोकेट होने का फैसला किया है।

रेनोवेशन में लग सकता है 2 साल से अधिक का समय

शाहरुख खान की घर मन्नत के रेनोवेशन में काफी समय यानी 2 साल का लग सकता है इसलिए एक्टर और उनकी फैमिली मुंबई के पाली हिल्स के एक पॉश और लक्जीरियस अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे वहीं पर यह अपार्टमेंट मन्नत के काफी नजदीक भी है। दरअसल इस अपार्टमेंट का नाम पूजा कासा है और इसे फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ओन करते हैं।अपार्टमेंट में दो डुप्लेक्स हैं, जो पहले, दूसरे, सातवें और आठवे फ्लोर पर है. ना सिर्फ शाहरुख का परिवार, बल्कि इस नए घर में शाहरुख का स्टाफ और सिक्योरिटी टीम भी रहेगी।

Similar Posts