< Back
Lead Story
जिन्होंने जीता बिग बॉस 18 का खिताब, चर्चा में रहती है उनकी पर्सनल लाइफ
Lead Story

Who is KaranVeer Mehra: जिन्होंने जीता बिग बॉस 18 का खिताब, चर्चा में रहती है उनकी पर्सनल लाइफ

Jagdeesh Kumar
|
20 Jan 2025 7:00 AM IST

करणवीर पहले रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर बने फिर अब सलमान खान के बिग बॉस 18 का खिताब भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है।

टीवी अभिनेता करणवीर मेहरा अब एक जाना माना नाम बन गया है। जी हां लगातार दो बड़े पॉपुलर रियलिटी शो जीतने के बाद उन्हें लगभग हर कोई जानने लगा है। करणवीर पहले रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर बने फिर अब सलमान खान के बिग बॉस 18 का खिताब भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं करणवीर मेहरा के नेटवर्थ से लेकर उनके बारे में सब कुछ....

दिल्ली से हैं करणवीर मेहरा

बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका जन्म 28 दिसंबर 1977 को हुआ था। उन्होंने मसूरी के एक बोर्डिंग स्कूल से अपने 10 वीं तक की पढ़ाई की। उसके बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल से 11वीं और 12 वीं की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। करण ने अपनी दादी के कहने पर अपने नाम के आगे वीर जोड़ लिया जो कि उनके दादा का नाम था।

करणवीर की नेटवर्थ और करियर

करणवीर मेहरा ने साल 2004 में टीवी शो ‘रीमिक्स’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने बीवी और मैं’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘मेरे डैड की मारुति’ और ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’ जैसे फिल्में की। जानकारी के मुताबिक करणवीर की कुल संपत्ति लगभग 12 करोड़ रुपये है। उनके पास दिल्ली में एक आलीशान घर भी है।

दो बार टूट चुकी है शादी

करणवीर मेरा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहते हैं। उन्होंने साल 2009 में अपनी बचपन की दोस्त देविका मेहरा से शादी की लेकिन इस बंधन में 9 साल रहने के बाद 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया। उसके बाद साल 2021 में करण ने अभिनेत्री निधि सेठ से शादी की लेकिन 2023 में फिर उनका रिश्ता टूट गया।

विवादों में रहे करणवीर

उनकी दूसरी पत्नी निधि ने करण से शादी करना अपनी सबसे बड़ी गलती बताई तो वहीं, बिग बॉस 18 में ही लाइफ कोच अरफीन खान ने करण पर हिंसक होने का आरोप लगाया था।

Similar Posts