< Back
Lead Story
आपकी जेब नहीं होगी ढीली, समर सीजन के इस सेल में मिल रहे वॉशिंग मशीन, कूलर और स्पीकर
Lead Story

Summer Season: आपकी जेब नहीं होगी ढीली, समर सीजन के इस सेल में मिल रहे वॉशिंग मशीन, कूलर और स्पीकर

Deepika Pal
|
20 April 2025 11:43 PM IST

आप आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट और क्रोमा आदि पर बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट का बेनिफिट मिल रहा है जिसके जरिए आप आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं।

Summer Season Sale: गर्मी का सीजन चल रहा है इस मौसम में हर कोई तापमान के चुभन से बचने के लिए कूलर पंखे और एसी से ठंडक पानी की तलब में रहते हैं। मई और जून में गर्मी का तापमान सबसे ज्यादा देखने के लिए मिलता है। इसके लिए आप अगर वाशिंग मशीन कूलर पंखा लेने का प्लान कर रहे है तो आप आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट और क्रोमा आदि पर बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट का बेनिफिट मिल रहा है जिसके जरिए आप आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं

किन सामानों पर मिल रहा डिस्काउंट

आपको बताते चलें कि, ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन-फ्लिपकार्ट और क्रोमा आदि पर बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर और डिस्काउंट का फायदा दे रहा हैं।

कूलर में मिल सही डिस्काउंट

आपको बताते चलें कि, Thomson का 75 लीटर वाला कूqलर आपको फ्लिपकार्ट पर 33 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में मिल रहा है. लेकिन अगर आप 7 भी8 लीटर का कूलर खरीदना चाहते हैं तो आप इतनी ही कीमत (6,999 रुपये) में Sansui का भी कूलर खरीद सकते हैं. ऑनलाइन अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आपको कूलर पर एक से बढ़कर एक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।

होम अप्लायंस पर छूट

आपको पता चलेगी कलर के अलावा होम अप्लायंस सर्विस मिल रही हैं वेलकम छूट मिल रही है।अगर आप Whirlpool की 7 किलाग्राम की कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन खरीदते हैं तो ये आपको डिस्काउंट के साथ 14 से 15 हजार रुपये के बीच मिल रही है. वहीं अगर आप बजट कम है और आप कोई बजट में वॉशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो थॉमसन की 7.5 किलोग्राम कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन 8,190 रुपये में खरीद सकते हैं।


Related Tags :
Similar Posts