< Back
Lead Story
बिना नाम आए देखना चाहते हैं दूसरे का वॉट्सएप स्टेटस, तो आजमा लीजिए ये ट्रिक, आएगी काम
Lead Story

WhatsApp Status: बिना नाम आए देखना चाहते हैं दूसरे का वॉट्सएप स्टेटस, तो आजमा लीजिए ये ट्रिक, आएगी काम

Deepika Pal
|
1 March 2025 9:51 PM IST

व्हाट्सएप स्टेटस देखने के लिए आप यह तरीका अपना सकते हैं जिसे सामने वाले को आपका नाम भी नहीं दिख पाएगा।

WhatsApp Status: पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप कई सालों से लोगों के बीच में जगह बन चुका है वही इसके बड़ी संख्या में एक्टिव यूजर्स है। व्हाट्सएप पर केवल चैट ही नहीं अब हर तरह की सर्विसेज मिल जाती है। हाल ही में व्हाट्सएप से जुड़ा एक अपडेट या ट्रिक लेकर आए हैं जो आपको बड़े ही काम आएंगी। व्हाट्सएप स्टेटस देखने के लिए आप यह तरीका अपना सकते हैं जिसे सामने वाले को आपका नाम भी नहीं दिख पाएगा।

कई लोग नहीं दिखाना चाहते नाम तो ये करें काम

कई बार व्हाट्सएप पर स्टेटस देखने के दौरान देखने वाले का नाम दिख जाता है। कई बार लोग स्टेटस देखना चाहते हैं लेकिन अपना नाम ना आए इसका भी प्रयास करते हैं।अगर आपको दूसरों का स्टेटस देखना है और चाहते हैं कि लिस्ट में आपका नाम भी न आए तो चलिए आपको आज एक ऐसा तरीका बताते हैं...

  • इसके लिए आपको सबसे पहले व्हॉट्सऐप खोलना होगा।
  • ऐप ओपन होने के बाद आप लोगों को राइट साइड में दिख रहे थ्री डॉट्स आइकन पर क्लिक करना होगा, यहां आपको सेटिंग्स ऑप्शन दिखेगा।
  • सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद प्राइवेसी सेक्शन में जाएं और रीड रिसिप्ट फीचर को बंद करें।
  • WhatsApp Read Receipts फीचर को बंद करने के बाद अगर आप किसी भी दूसरे व्यक्ति का स्टेटस चेक करेंगे तो उस व्यक्ति की स्टेटस सीन लिस्ट में आपका नाम नहीं आएगा।

इस बात का भी रखें ख्याल

यहां पर आप इस ट्रिक को तो अपना लेते हैं लेकिन इस फीचर को बंद कर देते हैं तो आपको भी स्टेटस लगाने के बाद इस बात का पता नहीं चलेगा कि किस-किसने आपका स्टेटस चेक किया है, न केवल स्टेटस बल्कि आपको मैसेज में भी ये शो नहीं होगा। इस बात का ख्याल आपको रखना चाहिए।

Similar Posts