< Back
Lead Story
Ghaziabad District Court Video

Ghaziabad District Court Video

Lead Story

Viral Video: गाजियाबाद जिला कोर्ट में वकीलों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानिए पूरा मामला

Deeksha Mehra
|
29 Oct 2024 2:06 PM IST

Ghaziabad District Court Video : गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना में कई वकील घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से जुड़ा हुआ था, जिसके संदर्भ में कुछ वकील जिला जज के पास पहुंचे थे।

ये है पूरा मामला

सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज के साथ बदसलूकी की। इस पर जिला जजों ने आपातकालीन स्थिति के तहत कोर्ट परिसर में पुलिस बुलाने का निर्णय लिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसने वकीलों पर लाठी चार्ज कर दिया, जिससे कई वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद वकीलों में आक्रोश फैल गया है और वे अपनी पीड़ा और नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या

कोर्ट रूम में वकीलों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी 20 से 35 की संख्या में वकीलों को लाठियों से पीट रहे हैं। कुछ पुलिसकर्मी तो वकीलों को कोर्ट रूम में मौजूद कुर्सियों से भी उठाकर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस प्रकार की कार्रवाई से वकीलों के बीच गहरी नाराजगी पैदा हो गई है।

कोर्ट रूम का बहिष्कार

जिला जजों ने इस घटना के बाद कोर्ट रूम में कार्य का बहिष्कार कर दिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है, जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। वकील इस घटना को लेकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए एकजुट हो रहे हैं। गाजियाबाद जिला कोर्ट की इस घटना ने पुलिस और वकीलों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।


Similar Posts