< Back
Lead Story
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह बांग्ला गीत सुनकर आप भी हो जाएंगे भाव-विभोर..
Lead Story

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह बांग्ला गीत सुनकर आप भी हो जाएंगे भाव-विभोर..

Swadesh Digital
|
17 Aug 2024 6:24 PM IST

भाषा आप नहीं समझते होंगे फिर भी भाव समझना कठिन नहीं होगा।

बांग्लादेश की इस हिंदू बेटी का गीत इन दिनों सोशल मीडिया काफी पर वायरल हो रहा है। गीत बंगला भाषा में है। इसे हिन्दी में हमारे लिये ख्यात साहित्यकार श्रीमती अर्पणा अंजन (बिलासपुर छत्तीसगढ़) ने अनुवाद किया है ।

 श्रीमती अर्पणा अंजन (बिलासपुर, छत्तीसगढ़)

श्रीमती अर्पणा अंजन (बिलासपुर, छत्तीसगढ़)

गीत का हिंदी अनुवाद कुछ इस प्रकार है...

क्या वतन है सिर्फ़ तुम्हारा,जो कर रहे नर- संहार

अवसर पाते ही हिंदुओं पर ढाते जा रहे अत्याचार

**

याद रखो यह देश बचाने हिंदू भी तो साथ खड़े थे,

गाँव-गाँव इस देश की ख़ातिर उनके भी तो रक्त बहे थे।

फिर मज़हब के नाम पे बोलो,क्यों ये झगड़े और झमेले,

ओ देशवासी, बंद करो , हिंदुओं पर हो रहे ये हमले।।

**

हम हिंदू,जानें जैसे ,सभी धर्मों का करना सम्मान,

वैसे ही वध हिंस्र असुरों का और हर लेना उनके प्राण।

तो चेतो तुम समय के रहते, करते हैं तुमको सावधान,

ओ देशवासी, स्वाधीन देश में रहने दो हमें स्वाधीन।।

**

याद रखो, हिंदु माँएं भी राज- पथ पर उतर गई थीं,

देश की ख़ातिर गाँव-गाँव ने प्राणों की आहूतियाँ दी थीं।

उसके बदले आज तुमलोग, यह दे रहे हो प्रतिदान ?

ओ देशवासी, स्वाधीन देश में रहने दो हमें स्वाधीन ।।

Similar Posts